‘उड़ता पंजाब’ पर सेंसर बोर्ड की भूमिका चौंकाने वाली: अनुपम खेर



नई दिल्ली: 
फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ अभिनेता अनुपम खेर भी कूद पड़े हैं। अनुपम खेर ने कहा, "‘उडता पंजाब’ विवाद में सेंसर बोर्ड की भूमिका काफी चौंकाने वाली है।"
सेंसर बोर्ड के फैसले को चुनौती देने फिल्म निर्माता बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गए हैं जहां सुनवाई जारी है और इस मामले में कोर्ट आज फैसला सुना सकती है। सेंसर बोर्ड 89 कट यानी 89 सीन पर कैची चलाने के फैसले पर कायम है।

फिल्म ‘‘उडता पंजाब’’ विवाद में सेंसर बोर्ड के फैसले का पूरा बॉलीवुड विरोध कर रहा है। निर्माता-निर्देशकों की संस्था उड़ता पंजाब के समर्थन में उतर पड़ी। इस बहस में बीजेपी और मोदी के समर्थक अभिनेता अनुपम खेर भी कूद पड़े हैं। सिनेमा समाज का दर्पण है और यह कभी-कभी बदलाव लाने में मददगार होता है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »